शीना मर्डर केस की तहकीकात कर रही मुंबई पुलिस ने इंद्रणी मुखर्जी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. वह बुधवार सुबह 10.20 बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंचे. उनसे रात 10.46 बजे तक पुलिस ने करीब 250 सवाल पूछे. पीटर ने साफ किया कि कत्ल के वक्त वह भारत में नहीं रोम में थे.