रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्युम्न की हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस ने कहा कि प्रद्युम्न मर्डर मामले की चार्जशीट सात दिन में दाखिल की जाएगी, ताकि इसका फास्ट ट्रायल हो. फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दी है. स्कूल सिक्युरिटी एजेंसी की सेवा खत्म कर दी गई है. एजेंसी की मान्यता भी रद्द होगी. अभी कंडक्टर की भूमिका सामने आई है. पुलिस पुख्ता सबूत जुटा रही है. देखिए मामले में पुलिस ने क्या कहा....