scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिसवाले का चालान न काटने पर फूटा लोगों का गुस्सा

पुलिसवाले का चालान न काटने पर फूटा लोगों का गुस्सा

भारी भरकम चालान को लेकर देशभर में हाहाकार मचा है. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर ज्यादा है कि उनका चालान तो काटा जा रहा है लेकिन खुद पुलिस वाले नियम तोड़कर भी बच निकल रहे हैं. प्रयागराज में कल यही हुआ. प्रयागराज के सिविल लाइन्स इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाला नो पार्किंग के नाम पर जब धड़ाधड़ चालान काट रहा था, उसी दौरान एक और पुलिसवाला इसी जगह से बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर गुजरा. बाइक पर सामने वाली नंबर प्लेट में सिर्फ पुलिस लिखा था. देखें वीडियो.

A policeman was caught on camera flouting traffic rules in Prayagraj district of Uttar Pradesh. He was not fined for violating norms. Locals present at the spot questioned the cop on duty why challan was not issued which led to a heated argument. What happened next. Watch this video.

Advertisement
Advertisement