वे नशे में थे, नशे में इस कदर चूर कि भूल गए वर्दी की जिम्मेदारियां क्या होती हैं. जनाब ने अपनी खिल्ली तो उड़वाई ही उस खाकी को भी शर्मसार किया, जिसपर कानून की हिफ़ाज़त का जिम्मा होता है. लखनऊ के कौसरबाग इलाके की भीड़ भाड़ भरी सड़क पर यूपी पुलिस का एक जवान पी कर लड़खड़ाता हुआ खूब झूमा.