तमिलनाडु के तिरुनेलवल्ली में एक पुलिसवाले पर भरी सड़क पर हमला हुआ. वो जख्मी हालत में तड़पता रहा. लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा. मंत्री के काफिले से भी उसे आधे घंटे के बाद ही मदद मिली, जो बेकार रही. सूत्रों के मुताबिक, केस में हमला करने वाले 5 लोगों की पहचान कर ली गई है.