scorecardresearch
 
Advertisement

लोगों के कंधों पर बैठकर कीचड़ से निकले पुलिसकर्मी

लोगों के कंधों पर बैठकर कीचड़ से निकले पुलिसकर्मी

क़ानून को मज़बूत दिखाना था इसलिए कमज़ोर के कंधों पर बैठकर कीचड़ से निकले कॉन्स्टेबल. पंजाब के अबोहर से आई तस्वीरों ने अनजाने में पुलिस का पूरा चेहरा समाज के सामने रख दिया है. दो गांवों के बीच झगड़ा हुआ था बात बढ़ गई थी. पुलिस को ख़बर मिली तो ख़बर लेने पहुंची लेकिन ख़ुद ही ख़बरों में आ गए. मजबूत जज़्बात के कंधों पर अपने जूते लटकाकर मुस्कुरा रहे थे मगरूर पुलिसवाले.

Advertisement
Advertisement