क़ानून को मज़बूत दिखाना था इसलिए कमज़ोर के कंधों पर बैठकर कीचड़ से निकले कॉन्स्टेबल. पंजाब के अबोहर से आई तस्वीरों ने अनजाने में पुलिस का पूरा चेहरा समाज के सामने रख दिया है. दो गांवों के बीच झगड़ा हुआ था बात बढ़ गई थी. पुलिस को ख़बर मिली तो ख़बर लेने पहुंची लेकिन ख़ुद ही ख़बरों में आ गए. मजबूत जज़्बात के कंधों पर अपने जूते लटकाकर मुस्कुरा रहे थे मगरूर पुलिसवाले.