अगर आप छठ पर्व मनाते हैं तो यकीनन आप छठ का महत्व भी जानते होंगे. पूर्वांचली लोगों के लिए छठ सबसे बड़ा पर्व होता है. देश की राजधानी दिल्ली में भी पूर्वांचली लोगों की तादाद अच्छी खासी है. लिहाजा इस छठ पर्व में सियासी तड़का भी हर साल लगता है. नेताओं के लिए ये पर्व किसी सियासी पर्व से कम नहीं होता. दरअसल जब लाखों लोग एक जगह इकट्ठे होकर अस्था की डुबकी लगाएं तो फिर वहां सियासी तड़का लगना लाजिमी है. मौका छठ पूजा का है. दिवाली के बाद दिल्ली छठ के रंग में रंगने वाली है. लिहाजा छठ मैया के जरिए सियासी लोग पूर्वांचली लोगों से पहले ही आशीर्वाद लेने पहुंच गए.