सेना के चुनावी इस्तेमाल के खिलाफ पूर्व सेना प्रमुखों की चिट्ठी पर विवाद गहरा गया है. पूर्व सेना प्रमुख ही चिट्ठी पर बंट गए. लेकिन सियासी घमासान चरम पर है. कांग्रेस इसे हथियार बना रही है. तो बीजेपी फेक बता रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस विवादित बयान पर चुनाव आयोग के बाद पूर्व सेना प्रमुखों ने भी ना सिर्फ संज्ञान लिया. बल्कि इसके खिलाफ सेना के कमांडर यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीधे खत भी लिख डाला. चिट्ठी भी ऐसी.. जिनमें 8 सेना प्रमुखों के साथ-साथ 156 पूर्व सेना अफसरों के नाम हैं. चिट्ठी के सामने आते ही ..पहले तो राष्ट्रपति भवन ने किसी चिट्ठी के मिलने से नकार दिया और फिर चिट्ठी में लिखे नामों पर भी घमासान छिड़ गई.
A controversial letter by the veterans of Army has created stir in the political corridors. Over 156 former army officials have written a letter to President Ram Nath Kovind, complaining about the manner in which political parties are trying to take political mileage by using the name of armed forces. The Congress party is trying to target BJP over the controversial letter written by the former army officials. On the other hand, the BJP is claiming that the letter is fake. Noteworthy, the President House has denied receiving any such letter. Watch video.