देवघर चारा घोटाला केस में लालू यादव को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जबकि बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया है. कोर्ट के फैसले को एक तरफ जहां आरजेडी ने इसे राजनीति से प्रेरित फैसला करार दिया है. आरजेडी सांसद जयप्रकाश यादव ने कहा कि हम हताश नहीं हुए हैं, हम हाईकोर्ट जाएंगे. वहीं जेडीयू ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर राजनीति ठीक नहीं.