मजदूरों की घर वापसी के लिए कांग्रेस की बसों का विवाद अभी तक नहीं खत्म हुआ है. यूपी सरकार और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार चल रहा है, लेकिन अब तक मजदूरों को कोई राहत नहीं मिल पाई है. गौरतलब है कि आरटीओ जहां बसों के इंतजार में व्यवस्था की बात कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि उनकी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं लेकिन प्रशासन मंजूरी नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं, पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में कई नेताओं पर एफआईआर भी दर्ज की है.