चुनाव आयोग की ऐसी बैठक शायद पहले कभी नहीं हुई होगी. एन गोपालस्वामी और नवीन चावला एक दूसरे को देखना तक नहीं चाहते. राजनीति दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक में दिखावे के लिए ही सही दोनों साथ बैठे तो. लेकिन इन सब को लेकर राजनीतिक पार्टियां भी चिंतित है.