पूरा हिंदुस्तान होली के रंग में सराबोर हुआ है. खुशी और मस्ती के त्योहार में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रंग बिखरे हैं. और तो और राजनीति से जुड़े धुरंधर भी होली के इस गुलाल में रंगे हुए नजर आए.