दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में रेलवे की ओर से 500 झुग्गियां तोड़े जाने के मामले में राजनीतिक पारा गर्म होता जा रहा है. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी इसके लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रही तो वहीं, कांग्रेस भी मैदान में उतर रही है. राहुल गांधी ने पीड़ितों से कहा कि आगे से जब भी झुग्गी तोड़ने की कार्रवाई हो तो आप मुझे फोन करें, एक भी झुग्गी टूटने नहीं दूंगा.