सेतुसमुद्रम प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के हलफनामे के बाद रामसेतु को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने सरकार को चुनौती दी है कि रामसेतु के ढांचे में कोई भी छेड़छाड़ उसे बर्दाश्त नहीं होगी. सेतुसमुद्रम प्रोजेक्ट के बारे में रिपोर्ट बनाने वाले आरके पचौरी ने भी इसे पर्यावरण के लिए नुकसानदेह करार दिया है. पचौरी के मुताबिक सेतुसमुद्रम प्रोजेक्ट से भारत को कोई आर्थिक फायदा भी नहीं होने वाला.