मैंगलौर पब कांड की जांच को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और महिला आयोग के बीच ठन गयी है. आयोग की टीम से नाखुश रेणुका चौधरी ने अलग टीम भेजी तो महिला आयोग की तरफ़ से जांच करने गईं निर्मला वेंकटेश को ग़ुस्सा आ गया. निर्मला ने तो कह दिया कि ये रेणुका कौन है?