भोपाल गैस कांड के मुद्दे पर कांग्रेस में सियासत तेज हो गई है. गुरुवार सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बयान में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह का बचाव करते हुए कहा था कि गैस कांड के वक्त राज्य सरकार की एंडरसन को बचाने के मामले में कोई भूमिका नहीं थी. अब पार्टी के लिए वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह के बयान से असहमति जता दी.