पुणे में स्वाइन फ़्लू पर राजनीति चमकाई जाने लगी है. शिवसेना की छात्र इकाई ने उन स्कूलों में छुट्टी करने की मांग की है. जहां कई छात्रों में स्वाइन फ़्लू की शिक़ायत पाई गई है. हालांकि स्कूल और बच्चों के अभिभावक, इस मोर्चेबंदी से परेशान हैं.