नौ दिन चले अढाई कोस. महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम का आज नौंवा दिन है, लेकिन अब तक कांग्रेस और एनसीपी की सरकार नहीं बन पाई है. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि कहीं शिवसेना के बाद अब बगावत की बारी एनसीपी की तो नहीं है, जहां पवार के भतीजे अजित पवार नाराज हैं.