महाराष्ट्र में टोल टैक्स पर सियासत गरमाती जा रही है. एक तरफ सरकार की जांच को राज ठाकरे खुली चुनौती दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वो जो मर्जी होगा वो करेंगे. वहीं शिवसेना का दावा है कि राज ठाकरे ने उनके मुद्दे को चुरा लिया है. इसी सिलसिले में उद्धव ने 'सामना' में राज ठाकरे को नकलची और बरसाती चिड़िया तक कह दिया है.