दिल्ली में देर से ही सही लेकिन मच्छरमार अभियान चल रहा है. इसके साथ ही इस पर सियासत पूरी तेजी से चल रही है. इन दिनों नेताओं के बीच मच्छर मारने की होड़ मच गई है. दिल्ली सरकार ने फॉगिंग का काम अपने जिम्मे लिया तो बीजेपी के विधायक भी मैदान में उतर आए.