हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला सियासी रंग लेता जा रहा है. अधिकतर राजनीतिक दल इसे दलित बनाम गैर दलित का नाम देने में लगे हैं. अब हैदराबाद के एससी एसटी टीचर्स फोरम ने स्मृति ईरानी पर तथ्यों को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाया है.
politics over hyderabad university student rohit's suicide