क्या 62 हजार करोड़ का ‘स्वच्छता मिशन’ सिर्फ तमाशा बनकर रह जाएगा. क्या 5 साल में भारत साफ हो सकेगा. क्या हमारे नेता वाकई हिन्दुस्तान की तस्वीर सुधरने देंगे. ये वो सवाल हैं, जो प्रधानमंत्री के सफाई अभियान पर रोज खड़े हो रहे हैं. शनिवार को भी जब प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में फावड़ा चलाया तो बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया.
Politics over Narendra Modis Clean India Mission