अब देखिए सियासत का दूसरा रंग. महिला आरक्षण बिल के विरोधी हंगामे पर उतारू हैं तो समर्थक इसका क्रेडिट लेने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं. और कांग्रेस तो जैसे ठानकर बैठी हैं कि हाथ आया मौक़ा जाने ना पाए. तभी तो बिल पास होने से पहले ही, कांग्रेसी खेमे की महिलाएं जश्न में डूब गईं.