scorecardresearch
 
Advertisement

प्रदूषण: इन शहरों की सुध कोई लेता नहीं, बात केवल दिल्ली की होती है

प्रदूषण: इन शहरों की सुध कोई लेता नहीं, बात केवल दिल्ली की होती है

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने इसी साल मई में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में दुनिया के 15 ऐसे शहरों का नाम बताया गया जो दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं. 15 में से हमारे 14 शहर हैं. कानपुर पहले नंबर पर है और दिल्ली छठे नंबर पर. यहां एक सवाल उठता है कि जब मई में ये रिपोर्ट आ गई थी. शहरों के नाम पता चल गये थे तो इन शहरों की हवा को सांस लेने लायक बनाने के लिए क्या कदम उठाए गए और उससे कितना फायदा मिला? देखिए वीडियो.

We tend to worry for pollution in the national capital Delhi and seems to care for just this city. However, this WHO report lists 15 top pollutant cities across globe and 14 such cities are in India alone. Kanpur is most polluting city while Delhi ranks at number six. Strangely, WHO report is public since May this year but no one seems to care for pollution control beyond Delhi.

Advertisement
Advertisement