दिल्ली समेत पूरे एनसीआर पर जारी है धुंध और धुएं का कोहराम, खतरनाक स्तर के पार पहुंचा प्रदूषण. स्मॉग को लेकर NGT ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, कहा- सांस नहीं ले पा रहे हैं बच्चे, क्यों नहीं हुआ हेलिकॉप्टर से पानी का छिड़काव. सुनवाई के दौरान NGT ने हरियाणा और यूपी सरकार से भी दागे सवाल, पूछा- एक दिन में बताएं प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए क्या किया. 9 नवंबर को NGT में मामले की दोबारा सुनवाई, दिल्ली सरकार समेत सभी सिविक एजेंसियो को पेश होने के निर्देश.