क्या आप जानते हैं कि चीन में बढ़ते पॉल्यूशन के चलते बोतल बंद हवा बिकनी शुरू हो गई है. ज़रा सोचिए अगर भारत में भी यही हालात रहे तो वो दिन दूर नहीं जब यहां भी बोतल बंद हवा बिकनी शुरू हो जाएगी और कहीं अगर ऐसा हुआ तो ये मत भूलिएगा कि एक दिन में हम 10,000 लीटर तक हवा कन्ज्यूम कर लेते हैं. हवा तो पहले ही ज़हर बन रही है बाकी रही सही कसर दीवाली पूरी कर देगी क्योंकी चाहे कुछ भी हो पटाखे तो हमें चलाने ही चलाने हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपके पसंदीदा पटाखे आपके आस पास कितना पॉल्यूशन फैलाते हैं.