मशहूर शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा की हत्या कर दी गई है. न सिर्फ पॉन्टी बल्कि उसके भाई हरदीप चड्ढा की भी हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि जायदाद के बंटवारे को लेकर दोनों भाईयों में दिल्ली स्थित उनके फार्महाउस में एक बैठक चल रही थी. इसी बीच दोनों में गहमा-गहमी बढ़ गई और पॉन्टी चड्ढा ने अपने भाई पर गोली चला दी.