scorecardresearch
 
Advertisement

पॉन्टी मर्डर केस: नामधारी पर कसा शिकंजा, पिस्टल बरामद

पॉन्टी मर्डर केस: नामधारी पर कसा शिकंजा, पिस्टल बरामद

दिल्ली के छतरपुर फार्महाउस में हुए पॉन्टी चड्ढा शूटआउट केस में आरोपी नामधारी के फार्महाउस का सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है. फार्महाउस से दो हथियार बरामद किए गए हैं. इनमें से एक पिस्तौल है और दूसरा डबल बैरल गन. पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि कहीं इनका पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई के हत्याकांड में इस्तेमाल तो नहीं हुआ. सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस को नामधारी के एक और हथियार की तलाश है. दिल्ली पुलिस के 14 जवान नामधारी को लेकर उत्तराखंड के बाजपुर पहुंचे हैं. बाजपुर में पहले सुखदेव सिंह नामधारी के फार्महाउस का सर्च ऑपरेशन चला.

Advertisement
Advertisement