जम्मू के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया है. बीती रात करीब दो बजे आतंकवादी पुंछ के मेंढर इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं. मुठभेड़ में सेना के एक मेजर आकाश सिंह सांब्याल शहीद हुए हैं.