scorecardresearch
 
Advertisement

रांची: लॉकडाउन में बेगार मजदूर पहुंचे खाना लेने, लग गई मीलों लंबी कतार

रांची: लॉकडाउन में बेगार मजदूर पहुंचे खाना लेने, लग गई मीलों लंबी कतार

देश भर में लागू लॉकडाउन के चलते लाखों-करोडों मजदूरों को खाने के भी लाले पड गए हैं. झारखंड की राजधानी रांची में द‍िहाडी मजदूरों पर आफत टूट पडी है. सभी गरीब और मजदूर सरकारी मदद की आस लगाए हैं. इस बीच एक निजी संस्था द्वारा खाना द‍िए जाने की खबर पाकर भारी तादाद में जरूरतमंद लोगों की भीड जुट गई. इस दौरान रांची के ही वीआईपी एरिया में मीलों लंबी लाइन देखी गई. देख‍िए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement