scorecardresearch
 
Advertisement

बिना प्रदूषण कितने खूबसूरत नजर आ रहे भारत के शहर, देखें VIDEO

बिना प्रदूषण कितने खूबसूरत नजर आ रहे भारत के शहर, देखें VIDEO

इस समय हम सब दुनिया को अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं. इसमें दुख है, इंतजार और त्रासदी है. लेकिन इसी दौर में ये दुनिया अपने खूबसूरत रूप भी दिखा रही है. दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, भोपाल और बंगलुरू- पांच शहरों के आसमान से उतारी हुई तस्वीरों से आपको प्यार हो जाएगा. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन की वजह से पूरी दुनिया में उद्योगों, परिवहन प्रणाली पर ब्रेक लगने से पर्यावरण खिल-खिला उठी है. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव पर्यावरण पर देखा जा रहा है. दिल्ली के यमुना, चंडीगढ़ के सुकना झील, लखनऊ की गोमती से गुजरात की साबरमती तक जलधाराएं साफ हो गई हैं. दशकों बाद प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला है. देखिए ये वीडियो.

The Coronavirus lockdown has helped in reducing air pollution levels in several cities of the country. Cities across India are recording good and satisfactory air, according to the Central Pollution Control Board. Amid lockdown, almost all factories are closed, travel restrictions imposed that lead to the improvement in air quality. For example, Yamuna river in Delhi is clean now and holy river Ganga water quality has also improved. Ganga water at Haridwar first time in decades fit for drinking after chlorination. Watch this video to see the drone images of your city.

Advertisement
Advertisement