कोरोना काल में डाक विभाग और उसके चिर परिचित डाकिये ने एक नई भूमिका संभाली है. भूमिका सुदूर इलाक़ों तक जीवन रक्षक चीजें पहुंचाने की. पैसों को घर-घर ले जाने की. लॉकडाउन के समय ये बहुत महत्वपूर्ण है. ख़ासकर उन इलाक़ों को जोड़ना जहां ये सामान्य दिनों में भी नहीं जाते. इस वीडियो में देखिए, लॉकडाउन के बीच कैसे डाकिये जिंदगी के लिए ज़रूरी सामान देश के दूर-दराज हिस्सों तक पहुंचाने में जुटे हैं.
In India's battle against Coronavirus, postmen are also playing a crucial role these days. Postmen in the national capital are delievering essential commodities and medicines to the far-fetched areas. Aaj Tak spoke to the postmen and asked about their new responsiblity. Listen in to them here.