कहीं फुहार तो कहीं इंतजार. मॉनसून ने देश के कुछ इलाकों में तो दस्तक दे दी. लेकिन अब भी कई इलाके बारिश के इंतज़ार में आसमान की राह ताक रहे हैं. इंद्र देवता को मनाने के अलग अलग टोटके अपनाए जा रहे हैं.