scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP-कांग्रेस ऐसे बना सकती है सरकार- ये हैं आंकड़े

महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP-कांग्रेस ऐसे बना सकती है सरकार- ये हैं आंकड़े

महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से शिवसेना के पास 56 सीटे हैं जबकि एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44. जिनका मिलाकर आंकड़ा 154 पर पहुंचता है जो बहुमत के जादुई अंक 145 से 9 ज्यादा है. हालांकि शिवसेना सरकार को समर्थन पर कांग्रेस में भी दो मत है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि अगर कांग्रेस शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का समर्थन करेगी तो वो सरकार में शामिल होकर होगा या बाहर से रहेगा. देखें ये रिपोर्ट.

Maharashtra power struggle seeing Shiv Sena break alliance with BJP today. The political crisis in Maharashtra deepened on Sunday with the BJP announcing it would not form the government in view of the Shiv Sena refusal to join them. On the other hand, Shiv Sena likely to form. Here is the poll arithmetic.

Advertisement
Advertisement