लखन भैया एन्काउंटर केस में मुंबई के जिन पुलिसर्कमियों के दामन पर दाग लगे थे उनमें एन्काउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा भी थे, इस केस में 13 पुलिसकर्मियों को तो उम्रकैद हो गई लेकिन प्रदीप शर्मा अदालत से बरी हो गए हैं. उनसे बात की आजतक संवाददाता राजेश कुमार ने.