मुंबई में 2006 में हुए एक फर्जी एनकाउंटर मामले में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा समेत तीन पुलिसवालों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी पक्ष ने अदालत से दरख्वास्त की कि गिरफ्तार आरोपियों को ज्यादा से ज्यादा देर तक हिरासत में ही रखा जाए वहीं प्रदीप शर्मा के वकील का कहना था कि इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा एनकाउंटर में शामिल नहीं थे.