प्रद्युम्न हत्याकांड में गुडगांव पुलिस से उलट थ्यौरी पेश करने के बाद सीबीआई कड़ियों को जोड़ने में लगी है. इस सनसनीखेज हत्याकांड की तस्वीर पूरी तरह साफ करने के लिए सीबीआई पूरे घटनाक्रम को रिकंस्ट्रक्ट कर रही है. लेकिन न तो आरोपी छात्र के घरवालों को सीबीआई की थ्यौरी पर यकीन है और न ही हरियाणा सरकार के मंत्री नरबीर सिंह सीबीआई के खुलासे को पचा पा रहे हैं.