scorecardresearch
 
Advertisement

रेलवे की 'उत्कृष्ट' सौगात, इस ट्रेन में मिलीं खास सुविधाएं

रेलवे की 'उत्कृष्ट' सौगात, इस ट्रेन में मिलीं खास सुविधाएं

भारतीय रेल प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत मुंबई से पुणे जाने वाली प्रगति एक्सप्रेस को बेहद सुंदर ढंग से सजाया गया है. इसका काम 15 अगस्त को शुरू हुआ था. इन्हें 4 नवंबर से मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस में जोड़ दिया गया. इस ट्रेन का पूरा रैक ही उत्कृष्ट कोच से लैस है. ट्रेन को अपग्रेड करने रैक में कोच के आंतरिक हिस्से में काफी फेरबदल करते हुए नई शक्ल दी गई है. साथ ही टॉयलेट समेत कई चीजों में भी खास सुविधाएं दी गई हैं. उत्कृष्ट की और खासि‍यतें जानने देखिए आजतक संवाददाता की रिपोर्ट.

Indian Railways has given Pragati Express a makeover under Project Utkrisht. Now, the train has tiled washrooms for better sanitation, upgraded toilets amenitied, LED lights and much more.

Advertisement
Advertisement