पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बयान पर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ खास बातचीत की गई. प्रणव मुखर्जी ने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है. इस पर नकवी ने जवाब देते हुए कहा कि वह बहुत ही अनुभवी और काबिल व्यक्ति हैं. इस देश में सहिष्णुता डीएनए में है. सहिष्णुता इस देश का संस्कार है और सौहार्द इस देश की संस्कृति. इसे न कोई कमजोर नहीं कर पाया है और न कोई कर पाएगा.