मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भगवान कृष्ण को लेकर विवादित टिप्पणी की है. एंटी-रोमियो स्क्वॉड की आलोचना करते हुए भूषण ने भगवान कृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताया. जबकि रोमियो को प्यार करने वाला करार दिया. भूषण की इस टिप्पणी की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है. बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा है कि प्रशांत भूषण पहले भारतीय परंपरा और महाकाव्यों का अध्ययन करें, फिर कुछ बोलें. वहीं पार्टी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि विवाद बढ़ता देख भूषण ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया.