4 नेताओं के निकाले जाने के बाद आम आदमी पार्टी की अंदरुनी राजनीति में हलचल तेज है. आप की अनुशासन समिति ने कल देर रात इस फैसले का एलान किया था. निकाले गए नेता इसे केजरीवाल की मनमानी बता रहे हैं. प्रशांत भूषण ने केजरीवाल की तुलना तानाशाह से की है.
prashant bhushan says kejriwal is a dictator