scorecardresearch
 
Advertisement

प्रशांत किशोर बोले- नीतीश कुमार ने सिर्फ सीट के लिए BJP से समझौता किया

प्रशांत किशोर बोले- नीतीश कुमार ने सिर्फ सीट के लिए BJP से समझौता किया

बिहार में JDU प्रमुख नीतीश कुमार का साथ छूटने के बाद प्रशांत किशोर ने हमला बोल दिया. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशांत किशोर ने कहा कि अब वाले नीतीश कुमार उन्हें पसंद नहीं है. नीतीश कुमार ने सिर्फ सीट के लिए बीजेपी से समझौता किया. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि गांधी और गोडसे साथ नहीं चल सकते. प्रशांत किशोर ने बिहार की बदहाली का हवाला देकर बात बिहार की नाम का कार्यक्रम लाने का भी ऐलान किया.

Political strategist Prashant Kishor hit out at Bihar Chief Minister Nitish Kumar with whom he fell out over differences on tie-up of JDU with BJP at a press conference in Bihar. While attacking Nitish Kumar over lack of development in Bihar, Prashant Kishor announced a new campaign in the state- Baat Bihar Ki. Prashant Kishor announced that he will be travelling across Bihar for 100 days and campaign against the misgovernance under Nitish rule.

Advertisement
Advertisement