दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की हत्या के मामले में सजायाफ्ता उनके भाई प्रवीण महाजन को पैरोल पर छोड़ा गया है. पत्नी सारंगी महाजन की तबीयत खराब होने को लेकर प्रवीण महाजन को पैरोल पर छोड़ा गया है. 22 अप्रैल 2006 को प्रमोद महाजन की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या के मामले में प्रवीण को पकड़ा गया था.