6 दिन बाद सियाचिन की बर्फ में जिंदा मिले लांस नायक हनुमन तप्पा के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं. हनुमन तप्पा की हालत गंभीर बताई जा रही है. वाराणसी के घाट पर उनके लिए पूजा की गई. हवन और यज्ञ किया गया. साथ ही लखीमपुर खीरी की एक महिला ने सियाचन के जांबाज के लिए अपनी किडनी देने की बात कही.