scorecardresearch
 
Advertisement

कुंभ में सिलेंडर धमाके से लगी आग, दर्जनों टेंट जलकर खाक

कुंभ में सिलेंडर धमाके से लगी आग, दर्जनों टेंट जलकर खाक

आस्था के सबसे बड़े मेले कुंभ में शाही स्नान से पहले बड़ा हादसा हुआ. सिलेंडर धमाके के कारण दिगंबर अखाड़े के दर्जनों टेंट जलकर खाक हो गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा तो लिया गया लेकिन इतने बड़े आयोजन में अग्निकांड से तैयारियों पर तो सवाल खड़े हो ही गए. दिगंबर अखाड़े के टेंट में जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आसमान में धुआं का गुबार उठने लगा.

Fire breaks out at a camp of Digambar Akhada in Kumbh Mela. Fire fighting operations underway at a camp of Digambar Akhada in Prayagraj after a cylinder blast. No loss of life or injuries reported. SP Security says, there has been no loss of life or injuries.

Advertisement
Advertisement