यूपी के प्रयागराज में फीस कम कराने को लेकर दबंगों ने एक कोचिंग सेंटर में जमकर गुंडागर्दी की. उन्होंने कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दबंग कोचिंग के ऑफिस में घुसते हैं, और फिर वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करते हैं. इस मारपीट में दो लोगों को चोटें आई हैं. वहीं पीड़ित शख्स का आरोप है कि करीब एक दर्जन लोग एक छात्र की फीस कम कराने को लेकर आए और फीस न कम करने पर उन्होंने जमकर मारपीट की. मामला कर्नलगंज थाने के मनमोहन पार्क का है. वीडियो देखें.