scorecardresearch
 
Advertisement

प्रयागराज: होटल का मालिक मर्डर में फंसा तो होटल भी गिर गया

प्रयागराज: होटल का मालिक मर्डर में फंसा तो होटल भी गिर गया

प्रयागराज (Prayagraj) के रामबन इलाके में एक होटल (Hotel) को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने देर रात पुलिस (Police) के साथ होटल की बिल्डिंग (Building) पर बुलडोजर चलाया और उसे जमींदोज कर दिया. दरअसल इस होटल के मालिक पर 2018 में एक वकील की हत्या (Murder)  का आरोप लगा था. जिसके बाद पुलिस ने होटल को ढहाने का आदेश दिया था. उस वक्त होटल का कुछ हिस्सा गिराया गया था. लेकिन अब एक बार फिर प्रशासन ने बाकी बचे हुए हिस्से पर भी बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया.

A hotel in Prayagraj has been destroyed by bulldozer after the owner of hotel has been accused of killing an advocate in 2018. Prayagraj Development Authority along with the police ruined the building of the hotel by a bulldozer. half of the part of hotel was destroyed by police earlier, but now it has been completely destroyed.

Advertisement
Advertisement