प्रयागराज में आस्था के मेले कुंभ को योगी राज में बेहद भव्य तरीके से आयोजित किया गया है. कुंभ के मद्देनजर जहां संगम के घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया गया है, वहीं आसपास के रिहायशी इलाकों में कुंभ की तैयारियों का अनूठा असर नजर आ रहा है. यहां दीवारों पर कुंभ से जुड़ी पेंटिंग्स बनाई गई हैं. स्नान करने प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु जब इन रास्तों से गुजरते हैं तो यहां दीवारों पर उन्हें हिंदू धर्म से जुड़ी परंपराओं का अक्स देखने को मिलता है. किसी दीवार पर भगवान हनुमान गदा लिए खड़े नजर आते हैं तो कहीं हजारों साल पुरानी कथा को चित्र के जरिए प्रदर्शित किया गया है. कुल मिलाकर कुंभ मेले के मद्देनजर प्रयागराज की गलियों को भी सजा दिया गया है. देखिए संवाददाता पूजा शाली की ये रिपोर्ट...
Kumbh is an important part of spiritual and cultural heritage of the country, and Yogi government of Uttar Pradesh made this year Kumbh mela of Prayagraj more grand and sublime. The UP government has allocated Rs 4200 crore for 2019 Kumbh Mela and it is spread over an area of 3200 hectare as compared to 1600 hectare area in the previous melas. Yogi government shows endeavour to enhance the facilities for the public. Not only the Sangam belt, but the whole Prayagraj is decorated in many ways for the pilgrims. Walls of the city designed with the ritual messages and sceneries, which are reflectiong the thousands years of Hindu culture.