प्रयागराज के कुंभ मेले में पेशवाई के दौरान सरेआम फायरिंग की गई, फायरिंग आनंद अखाड़े की पेशवाई का एलान करने के लिए की गई. वैसे तो हर्ष फायरिंग करना कानूनी तौर पर अपराध है, और जिस तरह से भीड़ में साधु फायरिंग कर रहे हैं किसी अप्रिय घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. लाइसेंसी बंदूक से भी इस तरह की हर्ष फायरिंग को कानूनन गलत माना जाता है. क्या जनता और साधुओं के लिए पुलिस, प्रशासन और कानून का दायरा अलग-अलग है?
Monk of Anand Akhara has open fired during the Peshwai procession in Kumbh Mela in Prayagraj. The firing was done to announce their Peshwai in the Kumbh Mela. Though, celebration firing is not legal and the way in which this monk in the video, is open firing in crowd, fear of an unpleasant incident cannot be ruled out. Celebration firing, from the licensed gun is considered illegal. Are the parameters of law and order different for monks and common public?