scorecardresearch
 
Advertisement

नागा संन्यासियों का शाही स्नान... दुनिया हैरान

नागा संन्यासियों का शाही स्नान... दुनिया हैरान

प्रयागराज में संगम की रेती पर नागा साधु-संन्यासी भी देश के कोने-कोने से जुटे हुए हैं.  नागा सन्यासियों के अखाड़ों ने शाही स्नान में हिस्सा लिया । घोड़ा और रक्षों पर सवार होकर साधु-संन्यासियों की टोली निकली. नागा संन्यासियों की रहस्यम दुनिया को पूरी दुनिया बड़े गौर से निहार रही थी. नागा साधुओं के संगम में स्नान का महत्व इतना ज्यादा है कि लोग उस घड़ी की प्रतीक्षा करते हैं. जब नागा संन्यासी दौड़कर संगम में छलांग लगाते हैं.  तो लोग उस पवित्र रेती को अपने माथे से लगाने के लिए टूट पड़ते हैं. कुंभ क्षेत्र में जगह-जगह लोग नागा साधुओं की दिव्य दुनिया से रु-रु-रु हो रहे हैं.  उनके जिंदगी के अनछुए पहलुओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं.  नागाओं के रहस्यलोक को समझने की प्रक्रिया में पता चला कि नाना संन्यासी बनने की प्रक्रिया बहुत मुश्किल है.

The world largest religious congregation, Prayagraj Kumbh Mela 2019, has begun on Tuesday with lakhs of devotees and saints taking dip in the holy rivers of the city. Naga sadhus participated in the Shahi Snan and became the centre of attraction for the millions of pilgrims. These Sadhus hold religious importance, devotees touch their feet, collect sand from where they stand and put it on their heads as a blessing. Millions of pilgrims stand alongside ghats to get a glimpse of the Naga Sadhus. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement